
Nitish Kumar ANI File Photo.
नयी दिल्ली : जातीय जनगणना के मसले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सभी लोगों ने पीएम मोदी के समक्ष एक.एक बातें रखी है। जातीय जनगणना के पक्ष में जितनी भी बातें हो सकती थी वो सभी बातें बताई गयी है। प्रधानमंत्री ने हमारी बातों को गौर से सुना है। हमारी मांग को पीएम ने अस्वीकार नहीं किया है। हमलोगों ने मांग की कि हमारी इस मांग पर विचार किया जाये।
प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बात सुनी। सबने जातिगत जनगणना के पक्ष में एक-एक बात कही है। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें: जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार pic.twitter.com/q4djbWmxqq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2021
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार अगर जनगणना हो जायेगा तो सारी बातें साफ हो जायेगी। हमलोगों को उम्मीद है कि हमारी मांगों पर वे जरूर विचार करेंगे लेकिन जो भी निर्णय लेना है, वो तो प्रधानमंत्री को ही लेना है। प्रतिनिधिमंडल में तो भाजपा के भी प्रतिनिधि शामिल हैं। हम प्रधानमंत्री का आभार जताते हैं कि हमलोगों को समय दिया और हमारी बातें सुनी।
हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, हमने प्रधानमंत्री से कहा कि हर हालत में जातिगत जनगणना कराएं, यह ऐतिहासिक निर्णय होगा। उन्होंने बहुत गंभीरता से हमारी बात सुनी है इसलिए हमें लगता है कि जल्दी ही कोई निर्णय होगा।
हमने प्रधानमंत्री से कहा कि हर हालत में जातिगत जनगणना कराएं, ये ऐतिहासिक निर्णय होगा। उन्होंने बहुत गंभीरता से हमारी बात सुनी है इसलिए हमें लगता है कि जल्दी ही कोई निर्णय होगा: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी pic.twitter.com/EYwJhs1kwJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2021
वहीं, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी बातों को प्रधानमंत्री ने गंभीरता से सुना। अब देखिए आगे क्या होता है। तेजस्वी ने कहा कि जब जानवरों की गणना हो सकती है तो फिर जातीय जनगणना क्यों नहीं। राष्ट्रहित में जातीय जनगणना जरूरी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है, अब हम लोगों को उनके निर्णय का इंतज़ार है: जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद तेजस्वी यादव, RJD pic.twitter.com/VMI4ohxOD0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 23, 2021
यह भी देखें
-
दुमका के बुढियारी गांव के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार के खिलाफ डीसी को लिखा पत्र, लगाये गंभीर आरोप
-
कॉप 28 में हो साल 2030 तक रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता को तीन गुना करने का लक्ष्य निर्धारित
-
रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भारत की उपलब्धि, चीनी सोलर पैनल के आयात में कमी
-
G20 बैठक संपन्न, दुनिया ने देखी भारत की कूटनीतिक जीत, जलवायु नेतृत्व
-
वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को पूरा करने के लिए ‘प्रगति अब भी अपर्याप्त’ : संयुक्त राष्ट्र
-
जी 20 और जलवायु : भारत दिखाएगा अपनी करिश्माई नीति निर्माण शक्ति
-
डॉ धुनी सोरेन ने पूज्य स्थल दिसोम मरांग बुरु थान का दर्शन व स्कूल का किया भ्रमण
-
फॉसिल फ़्यूल सब्सिडी को रिन्यूबल एनर्जी में निवेशित कर G20 निपट सकता है जलवायु परिवर्तन से