
Praveen Kumar.
पटना : बिहार के जमुई जिले के रहने वाले प्रवीण कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा 2000 में सातवां स्थान लाया है। वे बिहार के उन तीन छात्रों में शामिल हैं, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप 10 में जगह बनायी है। बिहार के ही कटिहार के शुभम कुमार इस बार टॉपर बने हैं।
जमुई के आइएएस टॉपर प्रवीण कुमार इंजीनियरिंग बैक ग्राउंड के हैं। उन्होंने 2017 में कानपुर आइआइटी से बीटैक की डिग्री हासिल की और उसके बाद इंजीनियरिंग सर्विस की तैयारी में जुट गए। इसमें उन्होंने 2019 में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद उनका मन यूपीएससी की तैयारी का हुआ और इसके लिए उन्होंने एक साल का गैप लिया व फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए।
उन्होंने कहा है कि उनके माता-पिता की मेहनत की बदौलत वे अच्छा जीवन जी रहे थे। उन्होंने उन्हें अपना प्रेरणा स्रोत बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें लगा कि आइएएस में आकर समाज के लिए कुछ पॉजिटिव किया जा सकता है। उनकी इच्छा होमलेस बच्चों के लिए काम करने की है।
प्रवीण कुमार ने किसी कोचिंग संस्थान को ज्वाइन किए बिना यह सफलता अर्जित की है। हालांकि उन्होंनें कोचिंग संस्थानों के नोट्स पढाई के लिए जरूर लिए थे। वे कहते हैं बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समस्याएं हैं और इसके लिए काम करना चाहेंगे व गरीब व होमलेस बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण कराएंगे।
प्रवीण कुमार के पिता सीताराम वर्णवाल चकाई में दवा की दुकान चलाते हैं। उनके पिता की चकाई बाजार में दवा की एक साधारण-सी दुकान है और बड़ी मेहनत व संसाधन जुटा कर बेटे को पढाया है। उनकी मां वीणा देवी बेटे की खुशी से गदगद हैं और कहती हैं कि वे समाज के लिए काम करेगा। प्रवीण कुमार ने जसीडीह के रामकृष्ण स्कूल से पढाई की और फिर पटना से पढाई की।
यह भी देखें
-
प्रदूषण जनित कारकों में वायु प्रदूषण से दुनिया भर में सबसे अधिक मौतें : द लांसेट
-
बेहताशा बढ़ते होल्डिंग टैक्स और जल शुल्क के विरोध में फैम ने सौंपा ज्ञापन
-
Video game Software
-
Globe Board Area
-
दुमका के चापुड़िया गांव में आदिवासी परिवारों को पीने के लिए गड्ढे से निकालना पड़ता है पानी
-
रांची की प्रतिष्ठित कोडिंग कंपनी एडुजार ने आयोजित की दो दिवसीय समर कैंप, सैकड़ो बच्चे हुए शामिल
-
बलकुदरा : कोयला, ऊर्जा व स्टील इकाइयों के लिए विस्थापन झेलने वाले गांव में कितना पहुंचा विकास?
-
जलवायु परिवर्तन पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए विशेषज्ञों ने तैयार किया गाइड