
लंदन : काउंटी क्रिकेट में भारतीयों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू करते हुए चार विकेट लिए। सुंदर ने नॉर्थैंप्टनशायर के ख़िलाफ़ लंकाशायर की ओर से पहले दिन 4 विकेट लिए। वही, ससेक्स की ओर से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने अपना शानदार फ़ॉर्म जारी रखा और सीज़न का अपना पांचवां शतक लगाया। मिडिलसेक्स के ख़िलाफ़ इस सीज़न का अपना सातवां मैच खेलने उतरे पुजारा पूरे रंग में दिखे और टॉम ऐल्सॉप (135) के साथ तीसरे विकेट के लिए 219 रन जोड़े। इस साझेदारी की मदद से ससेक्स ने पहले दिन चार विकेट पर 328 रन बनाए।
Can’t wait to get started! 🌹⚡@lancscricket https://t.co/sLYEnQOHDE
— Washington Sundar (@Sundarwashi5)
मिडिलसेक्स की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज़ टॉम हेल्म ने 63 रन देकर 3 विकेट लिए, वहीं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को एक भी विकेट नहीं मिल सका। उमेश सीज़न के अपने पहले काउंटी मैच की दो पारियों में भी सिर्फ़ दो ही विकेट ले पाए थे। हालांकि, इस दौरान नाबाद 44 रन की आतिशी पारी खेल उन्होंने सुर्ख़ियां बटोरी थी। दूसरी तरफ़ उन्होंने विपक्षी कप्तान विल यंग को अपने स्पेल की दूसरी ही गेंद पर 2 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने क्रीज़ पर टिक कर खेल रहे रायन रिकलटन (22) और रॉब कियो (54) को भी चलता किया। अंत में दिन का अंतिम विकेट भी सुंदर को मिला, जब उन्होंने टॉम टेलर को पवेलियन भेजा। सुंदर की गेंदबाज़ी की बदौलत लंकाशायर, नॉर्थैंप्टनशायर को पहले दिन 218 रन पर रोकने में क़ामयाब रही, जबकि उसके सात विकेट गिर चुके हैं।
#WelcomeWashi 📸@Sundarwashi5‘s arrived and is available for tomorrow’s @CountyChamp fixture in Northampton! 😃
🌹 #RedRoseTogether | @Hilton pic.twitter.com/2qCmtnGrmu
— Lancashire Cricket (@lancscricket) July 18, 2022
खेल खत्म होने के बाद वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि मुझे यहां आकर और लंकाशायर के लिए काउंटी डेब्यू करके बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे सुबह में मार्क चिल्टन से डेब्यू कैप मिली जो कि मेरे लिए एक बेहतरीन अनुभव था। टीम के सभी सदस्य बहुत सहयोग और सपोर्ट करने वाले हैं। उन्होंने मेरी गेंदों पर कुछ बेहतरीन कैच लपके। मुझे लगता है कि मैंने अच्छी लाइन-लेंथ पकड़कर गेंदबाज़ी की।” सुंदर ने भरोसा जताया कि वह काउंटी क्रिकेट से बहुत कुछ सीखकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं लाल गेंद की क्रिकेट में ख़ुद को और भी समझना चाहता हूं। यहां परिस्थितियां भारत से बहुत अलग हैं। इन परिस्थितियों में अलग-अलग शैली के खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ खेलकर मैं यहां से बहुत कुछ सीखना चाहता हूं
यह भी देखें
-
विश्व मच्छर दिवस के मौके पर राज्य मलेरिया उन्मूलन के प्रयासों में तेजी लाने के लिए तैयार: बन्ना गुप्ता
-
रिसर्च व मूल्यों पर आधारित है राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : डॉ रणजीत कुमार सिंह
-
जलवायु परिवर्तन झारखंड के अक्षय ऊर्जा क्षमता को कर सकता है प्रभावित : अध्ययन
-
सूखा पड़ने पर फसल राहत योजना के लिए शिकारीपाड़ा में चलाया गया जन जागरूकता कार्यक्रम
-
नियामकीय बाधाओं के बावजूद भारत में बढ़ता रहेगा अक्षय ऊर्जा का बाजार : रिसर्च
-
विद्युत संशोधन विधेयक 2022 में क्या है खास, क्यों हो रहा है इसका विरोध, क्या कहना है विशेषज्ञों का?
-
झारखंड : स्वास्थ्य क्षेत्र में अक्षय ऊर्जा के जरिए 1200 करोड़ रुपये निवेश आकर्षित करने की संभावना
-
दुनिया का अधिकांश ले रहा जहरीली हवाओं में सांस, शहरीकरण के साथ बढ रहा है संकट