Starlink India: मुंबई में ऑफिस की शुरुआत, इन 9 शहरों में बनेगा गेटवे नेटवर्क, जल्द शुरू होगा ट्रायल
मुंबई: एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक अब भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी है। यह कदम न केवल देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने का महत्वपूर्ण संकेत है, बल्कि डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव की शुरुआत मानी जा रही है। स्टारलिंक ने मुंबई के अंधेरी ईस्ट में 1294 स्क्वॉयर फुट का ऑफिस किराए पर लिया है, जिसका करार पांच वर्षों के लिए हुआ है। इस ऑफिस की स्थापना के साथ ही कंपनी यहां ट्रायल भी कर रही है, ताकि आम लोगों और वीआईपी को अपनी सैटेलाइट इंटरनेट टेक्नोलॉजी से रू-ब-रू कराया जा सके। यह कदम देश के हर कोने में तेज, भरोसेमंद और आधुनिक इंटरनेट नेटवर्क पहुँचाने की दिशा में पहली बड़ी कोशिश है।
स्टारलिंक की भारत में पहली बार मौजूदगी

9 शहरों में बनेंगे अर्थ स्टेशन गेटवे
स्टारलिंक के लिए मुंबई को मुख्य हब बनाया गया है। साथ ही, कंपनी देश के 9 अन्य शहरों में भी गेटवे स्टेशन स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। ये गेटवे स्टेशन मुंबई के अलावा नोएडा, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता आदि शहरों में स्थापित किए जाएंगे। इन गेटवे स्टेशन की मदद से स्टारलिंक पूरे देश में अपनी सर्विस को अधिक तेज और प्रभावी बना पाएगी।
लॉन्च डेट और कवरेज
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट की भारत में लॉन्च डेट अभी कन्फर्म नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि 2026 की शुरुआत, यानी जनवरी या फरवरी में इसकी शुरुआत हो सकती है। इस सेवा के शुरू होने से देश के उन इलाकों में भी तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सकेगी, जहां आज तक इंटरनेट की पहुंच नहीं बन पाई है।
स्टारलिंक की कीमतें
कई लोग यह जानना चाहते हैं कि स्टारलिंक की सेवाओं की कीमत क्या होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्टारलिंक का सबसे सस्ता प्लान 1,000 रुपये महीने से कम में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, किट की लागत ज्यादा हो सकती है, और इसके लिए ग्राहकों को 30,000 से 40,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। यह किट सैटेलाइट इंटरनेट से कनेक्ट होने के लिए जरूरी उपकरण है, जिसकी कीमत भारत में भी वैश्विक स्तर के अनुसार रखी गई है।
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
