Starlink Free Referral Scheme: 150 देशों के लिए ऑफर, क्या भारत को मिलेगा फायदा?
नई दिल्ली: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी Starlink ने अपने यूजर बेस को तेजी से बढ़ाने के लिए एक नया रेफरल ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत यदि कोई मौजूदा Starlink यूजर, कंपनी का रेफरल लिंक अपने जानने वालों को भेजता है और वह व्यक्ति Starlink कनेक्शन लेकर सर्विस एक्टिवेट करता है, तो रेफर करने वाले यूजर को 1 महीने के लिए मुफ्त सैटेलाइट इंटरनेट मिलेगा। यह नया प्लान फिलहाल कंपनी ने 150 देशों के लिए लागू किया है, जहां Starlink की सर्विस पहले से उपलब्ध है.
कैसे काम करता है Starlink रेफरल स्कीम?
- रेफरल लिंक Starlink के ऐप या वेबसाइट से जनरेट किया जा सकता है

किसी को रेफरल लिंक भेजने के बाद, अगर सामने वाला Starlink सब्सक्राइबर बनता है, तो रेफरल भेजने वाले को 1 महीने की मुफ्त सर्विस
यह ऑफर केवल उन्हीं देशों में मान्य है जहां Starlink को सरकारी मंजूरी मिल गई है और सेवा चालू हैं
यह स्कीम एक से ज्यादा बार ली जा सकती है — जैसे यदि 4 लोगों ने आपके लिंक से कनेक्शन लिया तो आपको 4 महीने फ्री सेवा मिलेगी
क्या भारत में मिलेगा इसका फायदा?
Starlink का यह रेफरल ऑफर फिलहाल उन्हीं 150 देशों के लिए है, जहां कंपनी को सैटेलाइट इंटरनेट ऑपरेट करने की क्लियरेंस मिल चुकी है। भारत के पड़ोसी बांग्लादेश और श्रीलंका में भी Starlink की सेवा शुरू हो चुकी है। परंतु भारत में अब तक Starlink की सेवा शुरू नहीं हुई है। ऐसे में भारतीय यूजर्स को अभी इस स्कीम का कोई फायदा नहीं मिलेगा.
भारत में कब तक आएगा Starlink?
Starlink को भारत में सेवा देने के लिए सरकारी मंजूरी अब मिल चुकी है। कंपनी इस समय ग्राउंड इन्फ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी सेटअप में जुटी है। उम्मीद है कि 2026 की शुरुआत तक Starlink की ब्रॉडबैंड सर्विस भारत में शुरू हो जाएगी। ग्रामीण इलाकों के लिए यह विशेष रूप से फायदेमंद रहेगा, जहां ब्रॉडबैंड नेटवर्क पहुंच नहीं पाया है।
Starlink किट की कीमत लगभग 40,000 रुपये होगी
मंथली सब्सक्रिप्शन करीब 4,000 रुपये बैठ सकता है
एयरटेल, जियो आदि कंपनियां भी अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द भारत में शुरू करेंगी
जब तक भारत में Starlink की सेवा शुरू नहीं हो जाती, भारतीय यूजर्स को इस ऑफर या रेफरल स्कीम का कोई लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन सेवा शुरू होने के बाद ग्रामीण भारत के लिए यह बहुत बड़ी इंटरनेट क्रांति साबित हो सकती है
समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
