दुमका उपचुनाव 2020: चुनाव आयोग के साथ प्रशासन की तैयारी पूरी, शुक्रवार से शुरु होगी नामांकन की प्रकिया
दुमका: झारखंड राज्य के दुमका विधानसभा सीट (Dumka Assembly Seat) पर उपचुनाव को लेकर प्रशासन के साथ चुनाव आयोग (Election commission) ने तैयारी पूरी कर ली है. पूरे जिला में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है. इसी के साथ दुमका विधानसभा सीट के लिए शुक्रवार यानी 9 अक्टूबर से नामांकन उम्मीदवार (Nomination candidate) दाखिल कर सकते हैं. 11 बजे से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
इसके लिए इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. कोरोना महामारी को देखते हुए उम्मीदवारों को गाइडलाइन का पालन करना होगा. समाहरणालय (Collectorate) के प्रवेश द्वार के पास बैरिकेडिंग की गयी है, ताकि समर्थकों को बाहर ही रोका जा सके. दुमका विधानसभा उपचुनाव के निर्वाची पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी (Election Officer Sub-Divisional Officer) दुमका महेश्वर महतो बनाये गये हैं, जबकि सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी सागरी बराल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा व प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार नामित किये गये हैं.
प्रवेश द्वार के सामने बैठने के लिए टेबल-कुर्सी की व्यवस्था है. आपको बता दें कि दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी, जबकि 19 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को मतों की गिनती होगी.
- चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तारीख – 9 अक्टूबर 2020
- नामांकन की आखिरी तारीख – 16 अक्टूबर 2020
- स्क्रूटनी – 17 अक्टूबर 2020
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख – 19 अक्टूबर 2020
- मतदान (वोटिंग) – 3 नवंबर 2020
- मतगणना (काउंटिंग) – 10 नवंबर 2020