जम्मू कश्मीर के शोपियां में दो आतंकवादी मारे गए, हथियार व गोला-बारूद बरामद
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बल व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। मौके पर से पुलिस ने हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया है। ऑपरेशन के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कश्मीर जोन के आइजी ने बताया है कि मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य हैं। इनमें एक आतंकवादी पिछले एक साल से सक्रिय था और सिविलयन की हत्या, ग्रेनेड फायरिंग में शामिल था। दूसरा आतंकवादी हाल ही में संगठन में शामिल हुआ था।
मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। एक आतंकवादी पिछले एक साल से सक्रिय था और सिविलयन की हत्या, ग्रेनेड फायरिंग में शामिल था। दूसरा आतंकवादी हाल ही में शामिल हुआ था: शोपियां मुठभेड़ पर IGP कश्मीर विजय कुमार pic.twitter.com/0DsxVjf9uJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2021
शोपियां में चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन चल रहा है: कश्मीर ज़ोन पुलिस
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/ygeLmdYi3G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 25, 2021
शोपियां के चौगाम में शुक्रवार की रात ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था। इस संबंध में कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और डिटेल की प्रतीक्षा है।
#Encounter has started at Chowgam area of #Shopian. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 24, 2021
आज सुबह कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि उक्त मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।
#ShopianEncounterUpdate: 02 unidentified #terrorists killed. Incriminating materials including #arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/87Co15gdvX
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 25, 2021