जम्मू कश्मीर में सिविलियन पर हमलों के बाद ऑपरेशन तेज, मारे गए दो आतंकी, अबतक 11 ढेर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में हाल के दिनों में आम नागरिकों को आतंकवादियों द्वारा निशान बनाए जाने के बाद सुरक्षा बलों ने उनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले कुछ दिनों में आठ अलग-अलग मुठभेड़ में जम्मू कश्मीर में कुल 11 आतंकवादी मारे गए।

बेमिना में हुई दूसरी मुठभेड़ में तंजील भी मारा गया। श्रीनगर में कुल 5 आतंकवादी थे जिसमें से आज दो आतंकवादी मारे गए हैं, बचे हुए तीन आतंकवादियों के पीछे हम लगे हुए हैं: आईजीपी कश्मीर विजय कुमार https://t.co/5kEIc7PZr4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2021
विजय कुमार ने कहा, दो-तीन सिविलियन हमलों के बाद हमने बहुत आक्रामक ऑपरेशन शुरू कर दिया था। अभी तक 8 मुठभेड़ हुई हैं जिसमें 11 आतंकवादी मारे गए हैं। आज के ऑपरेशन में शाहिद मारा गया जिसने पीडीडी के मुलाज़िम को मारा था।
दो-तीन सिविलियन हमलों के बाद हमने बहुत आक्रामक ऑपरेशन शुरू कर दिया था। अभी तक 8 मुठभेड़ हुई हैं जिसमें 11 आतंकवादी मारे गए हैं। आज के ऑपरेशन में शाहिद मारा गया जिसने पीडीडी के मुलाज़िम को मारा था: आईजीपी कश्मीर विजय कुमार pic.twitter.com/Qnr87hOFPz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2021
उन्होंने कहा, दो-तीन सिविलियन हमलों के बाद हमने बहुत आक्रामक ऑपरेशन शुरू कर दिया था। अभी तक 8 मुठभेड़ हुई हैं जिसमें 11 आतंकवादी मारे गए हैं। आज के ऑपरेशन में शाहिद मारा गया जिसने पीडीडी के मुलाज़िम को मारा था।