लखनऊ में एटीएस ने अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को पकड़ा, पूरे इलाके की घेराबंदी
लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक इलाके से रविवार को एटीएस ने दो अल कायदा के दो आतंकी पकड़े। रविवार को एटीएस ने दुबग्गा इलाके के एक घर को अचानक घेर लिया। जानकारी के अनुसार, पुलिस व एटीएस को यहां आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। पूछताछ के बाद अल कायदा के दो संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में ले लिया गया।
2 suspected persons detained by ATS in Lucknow’s Kakori. The were in touch with people across the border, suspicious material found; ATS commandos present at the spot, search operation underway: Sources
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, लखनऊ के काकोरी इलाके से गिरफ्तार किए गए ये दोनों आतंकी सीमा पार लोगों के संपर्क में थे और उनके पास से संदिग्ध सामग्री मिली है। इन आतंकियों का हैंडलर पाकिस्तान व अफगानिस्तान सीमा से बताया जा रहा है।
लखनऊ के काकोरी में एटीएस ने 2 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। ये सीमा पार लोगों के संपर्क में थे, संदिग्ध सामग्री मिली है। मौके पर एटीएस कमांडो मौजूद हैं, तलाशी अभियान चल रहा है: सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2021
एटीएस के कमांडो मौके की तलाशी ले रहे हैं। एटीएस को फरीदी नगर में कुछ संदिग्ध लोगों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एटीएस व पुलिस मौके पर पहुंची और आॅपरेशन शुरू किया।
Lucknow ATS conducts searches in Kakori. Details awaited. pic.twitter.com/gPcqRbKMmL
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2021
पुलिस एवं एटीएस ने किसी बड़ी अनहोनी से बचने के लिए आसपास के इलाके को खाली करवा दिया है। लोगों को यहां आने-जाने से रोका जा रहा है। मकान के अंदर से लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है। बताया जा रहा है जिस मकान की घेराबंदी की गयी है वह मलिहाबाद के शाहिद नामक व्यक्ति का है।