यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, मियांदाद और कुक के बराबरी में पहुंचे
वेस्टइंडीज के खिलाफ जायसवाल का जलवा
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शुक्रवार से यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाकर एक साथ कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं। इस मैच में यशस्वी ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक लगाया। इसी के साथ ही वह एलेस्टेयर कुक और जावेद मियांदाद जैसे खिलाड़ियों के 24 साल से कम उम्र में सात शतक लगाने वाले चार खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो गये। यशस्वी ने 145 गेंदों में 16 चौके लगाते हुए अपना शतक बनाया। जायसवाल ने ये सातवां टेस्ट शतक 24 साल से कम उम्र में बनया है और ऐसे में अब वह मियांदाद, ग्रीम स्मिथ,कुक और केन विलियमसन के साथ सात-सात शतक लगाने वाले क्लब में शामिल हो गए है।

23 साल की उम्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन 8696 - सचिन तेंदुलकर, 5052 - विराट कोहली, 3853 - युवराज सिंह, 3350 - सुरेश रैना, 3224 - रवि शास्त्री, 3000 - यशस्वी जायसवाल
