साथ निभाना साथिया – 2 की एक्ट्रेस स्नेहा जैन ने रोल पाने के लिए कास्टिंग काउच के ऑफर के खोले राज
मुंबई : मशहूर टीवी अभिनेत्री स्नेहा जैन ने कास्टिंग काउच को लेकर अपने कैरियर का राज खोला है। वे साथ निभाना साथिया – 2 में अपने अभिनय से चर्चा में हैं।
इस टीवी शो में वे गहना का रोल कर रही हैं।उन्होंने कॉलेज के दिनों में ऑफर की गयी एक दक्षिण भारतीय फिल्म को लेकर कंपरमाइज करने के प्रस्ताव को लेकर इ टाइम्स को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलासा किया है।
स्नेहा जैन ने कहा है कि उन्हें ठीक से याद नहीं है कि यह किस साल की बात है, लेकिन यह तब की बात है जब वे कॉलेज में थी और ग्रेजुएशन के दिन थे। उन्होंने कहा कि उन्हें साउथ के एक कास्टिंग डायरेक्टर का फोन आया और उन्होंने मुझे एक फिल्म ऑफर किया, जो कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट को लेकर थी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में तीन कपल होंगे और सबका रोल एक जैसा होगा। एक तरह से उन्हें समान महत्व की भूमिका ऑफर की गयी।
इसके बाद उन्होंने अपना प्रोफाइल और तसीवर भेज दी जिसके बाद अगले दिन उनको फोन आया कि स्नेहा जैन को निर्माता और निर्देशक से मिलने के लिए हैदराबाद जाना होगा। स्नेहा जैन के अनुसार वे जाने के लिए तैयार हो गयीं और उन्होंने फिल्म की कहानी, बैनर व निर्माण व निर्देशक का डिटेल मांगा साथ ही यह बताया कि वे वहां अपनी मां के साथ आएंगी।
इसके बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें कंपरमाइज करना होगा। इस सूचना से स्नेहा जैन चौंक गयीं। ऑफर करने वाले ने कहा कि जब वे हैदराबाद पहुंचेंगी तो उन्हें होटल का विवरण दिया जाएगा जहां निर्दशक से उनकी मुलाकात होगी और कांट्रेक्ट पेपर पर साइन करना होगा। फिर वह उन्हें ऑफर की गयी आधी राशि देंगे। स्नेहा के अनुसार, उन्हें कहा गया कि पूरा दिन उनको डायरेक्टर के साथ बिताना होगा। फिल्म 50 प्रतिशत पूरी होने के बाद उन्हें बाकी का पैसा भुगतान कर दिया जाएगा।
स्नेहा जैन ने कहा कि इससे वे चौंक गयीं और कहा कि यह गलत है और ऐसे प्रोजेक्ट का वे हिस्सा नहीं बन सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरीके से वे कुछ हासिल नहीं करना चाहती हैं और कुछ हासिल करना है तो अपनी प्रतिभा से हासिल करेंगी। एक सप्ताह बाद उन्हें फिर फोन किया और कहा कि डील अभी जारी है। इसके बाद वे फोन पर उस शख्स पर बिफर पड़ी जिसके बाद उसने फोन करना बंद कर दिया।