आर्यन खान के जेल से बाहर आने को मीडिया ने किया लाइव खबर

मुंबई : हिंदी फिल्मों के बड़े अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के जेल से बाहर आने की घटना को मीडिया ने लाइव कवर किया। इसको लेकर टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया गया और टाइम फ्रेम में खबरें चलायी गयीं। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिछले कुछ सप्ताह से ड्रग क्रूज केस में जेल में बंद थे।
Aryan Khan walks out of Mumbai’s Arthur Road Jail few weeks after being arrested in drugs-on-cruise case pic.twitter.com/tdYosUZ2nP— ANI (@ANI) October 30, 2021
आर्यन खान को उनके कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के समुद्र में क्रूज पर दो अक्टूबर की रात पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एनसीबी ने ड्रग की मौजूदगी की बात कही। पुलिस ने पूछताछ के बाद आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया।
#WATCH Aryan Khan released from Mumbai’s Arthur Road Jail few weeks after being arrested in drugs-on-cruise case pic.twitter.com/gSH8awCMqo
— ANI (@ANI) October 30, 2021
हालांकि पूरे अक्टूबर भर मीडिया शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को अभूतपूर्व घटना के रूप में कवर करता रहा। शाहरुख खान को दो दिन पहले बांबे हाइकोर्ट से जमानत मिली थी और आज सुबह जमानत का आदेश जेल पहुंचने पर उन्हें रिहा किया गया। उनके जमानत के दस्तावेज पर शाहरुख खान की मित्र व मशहूर फिल्म अभिनेत्री जूही चावला ने हस्ताक्षर किए।
“यही वो गेट है जिससे आर्यन खा़न मन्नत के अंदर गए हैं” 🤦♀️ Not easy to be a reporter on ground who is expected to do a live commentary of an event!
— richa anirudh (@richaanirudh) October 30, 2021