जब राष्ट्रपति ने अमिताभ बच्चन को दिया दादा साहेब फालके सम्मान तो वे क्या बोले, देखें
नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान से सम्मानित किया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें फिल्म जगत के इस सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि जब इस पुरस्कार की घोषणा हुई तो मेरे मन में एक संदेह उठा. कि क्या कहीं यह संकेत है मेरे लिए कि भाई साहब आपने बहुत काम कर लिया, अब घर बैठ के आराम कर लीजिए. क्योंकि अभी थोड़ा काम बाकी है जिसे मुझे पूरा करना है.
#WATCH: Amitabh Bachchan says,”Jab iss puruskar ki ghoshna hui to mere mann mein ek sandeh utha. Ki kya kahin ye sanket hai mere liye ki bhai sahab aapne bahut kaam kar liya, ab ghar baith ke aaram kar lijiye. Kyunki abhi bhi thoda kaam baki hai jise mujhe poora karna hai.” pic.twitter.com/pdKXH2RSfr
— ANI (@ANI) December 29, 2019
अमिताभ बच्चन ने यह सम्मान प्राप्त करने के बाद फिल्म जगत व देश के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा रही है, माता-पिता का आशीर्वाद रहा है, फिल्म उद्योग के निर्माता-निर्देशकों और सह कलाकारों का साथ रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा भारत की जनता का स्नेह और निष्ठापूर्ण प्रोत्साहन रहा है जिसकी वजह से मैं आपके सामने खड़ा हूं. अमिताभ बच्चन खराब स्वास्थ्य की वजह से पिछले दिनों यह सम्मान नहीं प्राप्त कर सके थे. ऐसे में आज उनके लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया.
Delhi: Veteran actor Amitabh Bachchan receives Dadasaheb Phalke Award from President Ram Nath Kovind. pic.twitter.com/9Towgcgo9x
— ANI (@ANI) December 29, 2019
77 वर्षीय अमिताभ बच्चन के फिल्म उद्योग में करीब पांच दशक हो गये. 1970 के दशक में फिल्म जंजीर की सफलता से वे सिने जगत में छा गये और उसके बाद एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में रहीं. अमिताभ बच्चन बड़े पर्दे की तरह छोटे पर्दे पर भी सफल रहे. वे कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो को प्रस्तुत करते हैं.