नहीं रुका रहा साहिबगंज जिला में दुराचार का मामला, छह लोगों ने लूटा नाबालिग का अस्मत
साहिबगंज : राज्य में एक ओर नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. लोग मां दुर्गा की नव रुपों को आराधना कर उनसे आशिर्वाद मांग रहे हैं. वहीं दूसरी ओर साहिबगंज जिले से सामूहिक दुष्कर्म (Gang rape) की घटना प्रकाश में आया है. नाबालिग आदिवासी युवती (Minor tribal girl) के साथ बुधवार रात को अज्ञात युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और जब नाबालिक लड़की बेहोश हो गई तो लड़कों ने उसे वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए.
जब नाबालिक होश में आई तो किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा (Superintendent of Police Anuranjan Kisopta) , एसडीओ विजय आशीष कुजुर, इस्पेक्टर राम सागर तिवारी और पुलिस टीम पुलिस गुरुवार को शाम पीड़िता के घर पहुंची. लेकिन पीड़िता के परिजन प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. पुलिस को बार-बार समझाने के बाद परिजनों ने लिखित प्राथमिकी दर्ज (Written FIR registered) की और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया.
पुलिस ने शक के आधार पर पांच लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पीड़िता ने पुलिस को बताया की अपने परिजनों को बोलकर दो पुरुष मित्र के साथ रात 8:00 बजे बास्कोडीह जा रही थी जैसे ही मांडरो बजरंगबली मंदिर (Mandro Bajrangbali Temple) के पास पहुंची. तो देखा कुछ लोग मंदिर में लेटे हुए हैं. हम लोग को देखकर जग गए. कुछ तो आगे बढ़ने पर एक लड़का लाल रंग का बाइक लिए और दूसरा स्कूटी लिए लड़का ने रास्ता रोक लिया और पुरुष मित्रों के साथ मारपीट (Fight with male friends) किए. किसी तरह वे अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए. फिर अज्ञात छह लड़कों घसीटते हुए भुतहा छिलका नाला ले गए और बारी बारी से दुष्कर्म किए.