© Copyright - 2020 - Samridh Media.
रांची : झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections in assembly seats) के लिए मतदान संपन्न हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार दुमका विधानसभा सीट पर 65.27 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बेरमो विधानसभा सीट पर 60.20 फीसदी वोटिंग हुई. सभी उम्मीदवरों की किस्मत ईवीएम मशीन कैद (EVM machine capture) हो गया है. जो 10 नवंबर मतगणना में प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला करेगा. दोनों ही सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया था.
मतदाता ने किया गाइडलाइन का पालन
दुमका विधानसभा सीट पर मतदान शाम को पांच बजे तक चला और बेरमो विधानसभा सीट मतदान शाम चार बजे तक हुआ. दोनों सीटों पर मतदान प्रतिशत 62.46 प्रतिशत रहा. लोगों में मतदान के लिए काफी उत्साह देखा गया. कोरोना काल को देखते हुए जिला प्रशासन ने गृह मंत्रालय (home Ministry) द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया.
कोरोना को लेकर मतदाता रहे जागरुक
बूथों पर पहुंचने वाले मतदाता शांति से अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार किए सभी मतदाताओं द्वारा कोविड-19 से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन कराया गया. इसके लिए तीन लाइन बनाई गयी थी. जिसमें छह-छह फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया था. मतदान करने से पहले लोगों का थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal screening) सुरक्षाबलों द्वारा किया जा रहा है उसके बाद ही मतदाता अपनी मताधिकार का प्रयोग किये.
दुमका सीट से 12 प्रत्याशी की किस्मत ईवीएम में कैद
दोनों ही सीट पर एनडीए और यूपीए गठबंधन (NDA and UPA alliance) के बीच सीधा मुकाबला रहा. दोनों ही दल अपने-अपने जीत के लगातार दावा ठोक रहे हैं. आपको बता दें कि दुमका सीट से 12 प्रत्याशी और बेरमो सीट से 16 प्रत्याशियों की भाग्य की फैसला मतदाता ईवीएम द्वारा कर दिए हैं. दुमका सीट पर 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमाये. लेकिन इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी (BJP candidate Dr. Lewis Marandi) और जेएमएम प्रत्याशी बसंत सोरेन के बीच है.
Vote karega Dumka… pic.twitter.com/DDTrdpxi45
— DC_Dumka (@DumkaDc) November 3, 2020
यहां पर मतदाताओं की कुल संख्या 2,50,720 है. कुल बूथों की संख्या 368 है. पुरुष मतदाता की संख्या 1,26,210 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 1,24,510 है. नए पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,472. वहीं महिला नए मतदाताओं की संख्या 3,621 है और साथ ही सर्विस वोटर की संख्या 274 है.
सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस से
इधर बेरमो विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर सीधा मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल और कांग्रेस के दिवंगत विधायक राजेंद्र सिंह (Late Congress MLA Rajendra Singh) के बड़े बेटे जयमंगल सिंह के बीच है.
- Sponsored -
इस सीट पर 16 प्रत्याशी अपनी भाग्य आजमा रहे हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 3,12,212 है. पुरुष मतदाता की कुल संख्या 1,64,194 है तो वहीं महिलाओं मतदाताओं की कुल संख्या 1,48,017 है नए पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,056 है. नए महिला मतदाताओं की संख्या 3,702 है. बेरमो विधानसभा सीट पर बूथों की संख्या 468 है. वहीं अतिसंवेदनशील बूथों की संख्या 100 है. संवेदनशील बूथों की संख्या 255 सामान्य बूथों की संख्या 113 और मॉडल बूथों की संख्या 31 है.
#35_बेरमो_विधान_सभा उपचुनाव 2020 के मतदान समाप्ति उपरांत पुलिस अधीक्षक के साथ सयुंक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। @ceojharkhand @JharkhandCMO @prdjharkhand @ANI @PTI_News @DDNewsHindi pic.twitter.com/sQ01H7iKpd
— DCBokaro (@BokaroDc) November 3, 2020
सुबह 9 बजे वोटिंग की प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक दुमका में 13.89 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं बेरमो में 12.67 प्रतिशत लोग अपना मतो का प्रयोग किये थे.
सुबह 11 बजे वोटिंग की प्रतिशत
सुबह 11 बजे तक दुमका सीट पर 32.62 प्रतिशत मतदान हो गया था. वहीं बेरमो पर 28.62 प्रतिशत लोगों ने अपना मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे.
बोकारो/ बेरमो वि०क्षे० उपचुनाव 2020 के तहत मतदान के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधा। शांतिपूर्ण मतदान जारी। @ceojharkhand @JharkhandCMO @prdjharkhand @ANI @PTI_News @DDNewsHindi pic.twitter.com/MoGuzh1zuZ
— DCBokaro (@BokaroDc) November 3, 2020
दोपहर 1 बजे वोटिंग की प्रतिशत
वहीं दोपहर 1 बजे तक दुमका सीट पर 46.96 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बेरमो सीट पर 46.07 प्रतिशत मतदान हुआ.
दोपहर 3 बजे वोटिंग की प्रतिशत
दोपहर 3 बजे तक दुमका में विधानसभा सीट (Assembly seat in Dumka) पर 59.10 प्रतिशत मतदान हो गय़ा था. वहीं बेरमो विधानसभा सीट पर 56.30 प्रतिशत मतदान हुआ.
मैंने तो अपना वोट समृद्ध और शक्तिशाली दुमका के लिए कर दिया। क्या आपने किया?
आप सभी से विनम्र निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में घरों से निकलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें। pic.twitter.com/oauH9vBInc
— Dr. Lois Marandi (@loismarandi) November 3, 2020
शाम 5 बजे वोटिंग की प्रतिशत
दुमका विधानसभा सीट पर 65.27 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बेरमो विधानसभा सीट पर 60.20 फीसदी वोटिंग हुई.