नयी दिल्ली : हर दिन की तरह आज भी केंद्र सरकार के अधिकारी लव अग्रवाल व पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कोरोना संकट से निबटने के लिए सरकार की तैयारियों की जानकारी साझा की. नीचे वीडियो देखें और अहम तथ्य जानें –
आज तक 8356 मामले देशभर में पाए गए हैं, कल से आज तक 909 नए मामले सामने आए हैं. अभी तक 273 मौत दर्ज की गई हैं. कुल 716 मामले ठीक हो चुके हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल.
#hotspots इलाकों में राज्य सरकारें आवश्यक वस्तुएं घर-घर जा कर लोगों तक पहुंचा रही हैं ताकि लोगों को बाहर न निकलना पड़े
स्वयंसेवक और सिविल सोसाइटी संगठन इसमें राज्य सरकारों की मदद कर रहे हैं: #MHA#IndiaFightCorona pic.twitter.com/pOYykaiGkG
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 12, 2020
9 अप्रैल के आंकड़ों के अनुसार, अगर हमें 1,100 बेड की आवश्यकता थी, तो हमारे पास 85,000 बेड थे. आज जब हमें 1,671 बेड की आवश्यकता है, तब हमारे पास 601 कोविड समर्पित अस्पतालों में 1 लाख 5 हज़ार बेड हैं : लव अग्रवाल, संयुक्त सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय.
गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है. चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो : गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव.
घर से काम, वित्तीय लेन-देन और सोशल मीडिया का आजकल अधिक प्रयोग हो रहा है, और साइबर क्राइम से बचाव के लिए @HMO द्वारा @CyberDost की शुरूआत की गई है जहां कई सुरक्षा टिप्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं
अपनी साइबर शिकायतों के लिए इसका प्रयोग करें 👇https://t.co/K7f9Ddy1xP pic.twitter.com/KjgxV5vm2f
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 12, 2020
आज तक 1,86,906 टेस्ट किए गए हैं जिसमें से 7953 पॉजिटिव पाए गए हैं, पिछले 5 दिनों में 15,747 प्रति दिन टेस्ट किए गए हैं : डॉ मनोज मुहरेकर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद.
देश में वर्तमान में 219 टेस्ट लैब मौजूद हैं, आज दोपहर 2:30 बजे तक 1.86 लाख सैंपल का परीक्षण किया गया, जिनमें से 7,953 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं : @ICMR#IndiaFightCorona pic.twitter.com/6A8RCah7vc
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 12, 2020
WATCH: Union Health Ministry briefs the media (April 12) #Coronavirus https://t.co/ZE8QjVOxJi
— ANI (@ANI) April 12, 2020