नयी दिल्ली : कोरोना महामारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज एक अहम प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे हैं. उन्होंने इस प्रेस कान्फ्रेंस में कई अहम बातें कहीं. उन्होंने कोरोना से निबटने के लिए फाइव टी प्रोग्राम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम एक लाख लोगों का रैपिड कोरोना टेस्ट करेंगे. साथ ही आज दिल्ली पुलिस को मरकज के दो हजार फोन नंबर देंगे जिससे यह पता चलेगा कि तबलीगी वाले कहां गए किसके संपर्क में आए. उन्होंने बताया कि हमने कई अस्पताल को सिर्फ कोरोना के इलाज के लिए चिह्नित किया है और कई अस्पतालों के बेड इसके लिए बड़ी संख्या में लिया है. उन्होंने कहा कि हमने 3000 बेड की व्यवस्था की है और इससे क्रास करेगा तो जीटीबी अस्पताल लेंगे जिससे कैपिसिटी साढे चार हजार हो जाएगी. जरूरत पड़ने पर पांच हजार, छह हजार, इस तरह से 30 हजार एक्टिव पेसेंट के इलाज की व्यवस्था करेंगे.
We have prepared a 5 point plan to make sure Delhi is ready to fight Corona. : CM @ArvindKejriwal https://t.co/pXwg8dIec9
— AAP (@AamAadmiParty) April 7, 2020