© Copyright - 2020 - Samridh Media.
पुड्डुचेरी में वी नारायणसामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिरी, विधानसभा में नहीं हासिल हुआ विश्वास मत
पुड्डुचेरी Puducherry Assembly : केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में वी नारायण सामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने सोमवार को विधानसभा में अपना विश्वास मत खो दिया जिससे सरकार गिर गयी। विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े पुड्डुचेरी में वी नारायण सामी सरकार का सोमवार को शक्ति परीक्षण हुआ, जिसमें सरकार बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल नहीं कर पाया।
Puducherry CM V.Narayanasamy loses trust vote in Assembly, government falls pic.twitter.com/iFVE9g7jvf
— ANI (@ANI) February 22, 2021
विश्वास मत खोने के बाद वी नारायण सामी ने मीडिया से कहा, तीन नामित सदस्यों को विश्वास प्रस्ताव में कही ंभी मतदान का अधिकार नहीं है, मेरा भाषण खत्म होने के बाद सरकार के व्हिप ने इसे मुद्दे को उठाया लेकिन अध्यक्ष इससे सहमत नहीं हुए। यह लोकतंत्र की हत्या है, ऐसा देश में कहीं नहीं होता। पुड्डुचेरी के लोग इनको सबक सिखाएंगे।
The Speaker’s ruling is incorrect. BJP govt at the Centre, NR Congress & AIADMK have succeeded in dislodging our govt by using voting power used by 3 nominated members. This is murder of democracy. The people of Puducherry and this country will teach them a lesson: V.Narayanasamy pic.twitter.com/mMkfBD0erQ
— ANI (@ANI) February 22, 2021
कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफे से नारायणसामी सरकार संकट में आ गयी थी। रविवार को डीएमके के तीन में से एक विधायक ने इस्तीफा दे दिया जिससे संकट और बढ गया। इससे 33 सदस्यीय विधानसभा में नारायण सामी के लिए बहुमत साबित करना मुश्किल हो गया था। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने अपने भाषण में अपनी सरकार के विकास कार्याें को गिनाया और इस्तीफा देने वाले विधायक जनता का सामना नहीं कर सकेंगे, जनता उन्हें अवसरवादी कहेगी।
- Sponsored -
उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उप राज्यपाल के रूप में किरण बेदी को तैनात कर हमें दबाने की कोशिश की लेकिन फिर भी हम लोगों के हित में काम करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि हमने सारे उपचुनाव जीते हैं, जिससे स्पष्ट है कि जनता का भरोसा हम पर है। उन्होने भाजपा पर जबरन हिंदी को थोपने का आरोप लगाया।
MLAs should stay loyal to the party. MLAs who have resigned will not be able to face the people as people will call them opportunists: Puducherry CM V.Narayanasamy in the assembly pic.twitter.com/VtsnBt199M
— ANI (@ANI) February 22, 2021
विश्वासा मत खोने के बाद वी नारायण सामी ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया।
Puducherry: V.Narayanasamy submitted the letter of the resignation of the chief minister and his Council of Ministers to Lt. Governor Dr Tamilisai Soundararajan pic.twitter.com/CpQffk16FH
— ANI (@ANI) February 22, 2021